जमशेदपुर, अगस्त 24 -- एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, पटमदा में शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने किया और इसरो द्वारा किए जा रहे अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आईसीटी के शिक्षक राजीव महतो ने अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाई और रसायन शास्त्र के शिक्षक स्नेहाशीष चटर्जी ने स्पेस से संबंधित जानकारियां विद्यार्थियों को दी। मौके पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज में 9 बी के उमेश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनिर्बान महतो ने द्वितीय और धनीवाला महतो ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में शिक्षक रासिद नेसार, डॉली डे, श्...