लोहरदगा, जनवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रीय आह्वान पर मंगलवार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहे। सुबह से ही जिलेभर के बैंक शाखाओं के सामने बैंक कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण बैंकों में ताले लटके रहे, जिससे चेक क्लीयरिंग, नकद जमा, ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट सहित सभी तरह के लेनदेन ठप रहा। हड़ताल का सबसे बड़ा कारण बैंक कर्मियों की पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग, बैंक यूनियनों की लंबी ऐतिहासिक मांगों में बेहतर भर्ती, पेंशन सुधार, अस्थायी कर्मचारियों का नियमितीकरण, कर्मचारी सुरक्षा आदि प्रमुख मांगे थी। हड़ताली बैंक कर्मियों का कहना था कि लगातार बढ़ते कार्यभार और स्टाफ की कमी के बीच सप्ताह में दो दिन की छुट्टी जरूरी है, ताकि कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राहकों को भी बेहत...