कानपुर, जुलाई 19 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीयकरण दिवस पर शनिवार को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन की कानपुर इकाई ने नेत्र शिविर का आयोजन किया। माल रोड स्थित निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने आंखों की जांच की। सचिव प्रवीण मिश्र ने कहा बैंकों का राष्ट्रीयकरण वरदान बना है। इसी का परिणाम है कि आज भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। संगठन के अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी ने शिविर का शुभारंभ किया। रजनीश गुप्ता, अंकुर मिश्रा, राजकुमार, सतेंद्र त्रिपाठी, शोभित शुक्ल, वैष्णवी गुप्ता, शालिनी अग्रवाल, संतोष तोमर, राजकुमार अग्रहरि आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...