श्रावस्ती, अप्रैल 28 -- श्रावस्ती,संवाददाता। विकासखंड के इकौना के सत्य आर्यन पब्लिक स्कूल में सामाजिक संगठनों ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर युवा संवाद समागम का आयोजन किया। युवा संवाद की अध्यक्षता हरिओम तिवारी ने की और मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे। राकेश त्रिपाठी ने एक राष्ट्र एक चुनाव को राष्ट्रहित में बताया। इकौना के सत्या द आर्यन पब्लिक स्कूल में आयोजित युवा संवाद समागम में राकेश त्रिपाठी ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव राष्ट्रहित का विषय है। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि समाज का प्रत्येक वर्ग और समूह एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में एकजुट होकर आगे आए। यह किसी एक दल के लिए नहीं बल्कि देश के लिए जरूरी है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने का क्रम टूटने से बहुत नुकसान हुआ है। इस नुकसान का भु...