अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि देश व समाज की प्रगति में शिक्षा और शिक्षकों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने और राष्ट्र समाज के हित में कार्य करने में अपना पूरा योगदान देते रहें। यह बातें जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कहीं। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक आदर्श शिक्षक के रूप में हम सभी के लिए वे प्रेरणा स्रोत रहे। पूर्व विधायक माधव प्रसाद व पूर्व प्रधानाचार्य अशोक तिवारी ने कहा कि शिक्षक समाज भावी पीढ़ी को दिशा देने का काम करते हैं। प्रधानाचार्य प्र...