बलरामपुर, अप्रैल 17 -- उतरौला, संवाददाता। भाजयुमो की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन जनजागरण अभियान के तहत नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे व फक्कड़दास चौराहे पर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही विधायक रामप्रताप वर्मा व चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्त तथा भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा की अगुवाई में रैली निकाली गई। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि भारत एक महान देश है। यहां हर साल अलग-अलग चुनाव होने से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोंच है कि यह आर्थिक बोझ कम हो। चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है और यह सदैव राष्ट्र के हित में सोंचती हैं। वन नेशन वन इलेक्शन इसी सोंच का एक रूप है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया कि वन नेशन वन इलेक्शन राष्ट्र को मजबूत बनाने की...