बिजनौर, मार्च 18 -- साहू जैन कॉलेज, नजीबाबाद में रोवर- रेंजर्स के प्रवेश एवं निपुण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। शिविर में प्रशिक्षकों ने रोवर रेजर टीम के संरचनात्मक ढांचे के विषय में जानकारी दी। मंगलवार को साहूजैन कालेज में रोवर- रेंजर्स के प्रवेश एवं निपुण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर बलराम सिंह तोमर ने सर्वधर्म समभाव चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने भविष्य में राष्ट्रहित में कार्य करने तथा प्राकृतिक आपदा आने पर समाज के प्रभावित लोगों की सेवा करने का आह्वान किया। प्रशिक्षिका रितु ने रोवर रेजर टीम के संरचनात्मक ढांचे के विषय में जानकारी दी। पुष्पा ने रोवर रेंजर टीम में विभिन्न टोलियां बनाई और प्रत्येक टोली के अलग-अलग लीडर चुने गए। इस अवसर पर प्रो परमिल ने ...