कटिहार, मई 9 -- कटिहार। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा शहर में हर जुबान पर है। पहलगाम में बहनों के माथे का सिंदूर मिटाने वालों को जमींदोज किए जाने पर सबने संतोष जताया। लोग बोले, यह आतंक के अंत की शुरुआत है। दुश्मनाें को पलक झपकने का भी मौका नहीं देते हुए सटीक कार्रवाई कर हमारी जांबाज सेना ने पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया है। सैनिक से रिटायर पूर्व सैनिक सेवा परिषद कटिहार के सदस्यों में खुशी की लहर है। पूर्व सैनिकों में मोहम्मद ताजुल हक, इनामुल हक, जुल्फकार, जमशेद, समीर सिंहा, शक्ति शर्मा, मोहम्मद खान, अशरफ मदानी, विनोद यादव ने बताया कि मोदी ने फिर अपना 56 इंच का सीना दिखा दिया। इस पर दूसरे सैनिकों ने जोश में कहा, भारतीयों को मारते समय आतंकवादियों ने कहा था कि जाकर मोदी को बता देना। उसने जो बताया, उसके बाद मोदी ने पूरी दुनिया को बता...