सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है। भारत को पहले सोने की चिड़िया कहा जाता था। 1947 में आजादी मिली। शासन नागरिकों के हाथ में आया। आर्थिक रूप से पुरानी व्यवस्था को प्राप्त करना है। सरकार स्वयं सुविधाओं के साथ समाज में आ रही है। समाज का कर्तव्य है कि राष्ट्रहित में इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। ये बातें सेवानिवृत्त आईपीएस एवं पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश यशपाल सिंह ने कहीं। वह शनिवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 से संबंधित जनपदीय संगोष्ठी में छात्रों, शिक्षक एवं शिक्षाविद के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पूर्व डीजीपी ने कहा कि सरकार द्वारा क्यूआर कोड जारी किया गया। उसे स्कैन करके आप अपना सुझाव दें। सुझाव अच्छा...