जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- बाघुरिया संकुल संगठन, घाटशिला को भारत के पूर्वी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मॉडल सीएलएफ श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। डॉ. एमसीआर एचआरडीआई, हैदराबाद में 20-21 नवंबर को एसएचजी फेडरेशन एवं एफपीओ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में शुक्रवार को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के जेएसएलपीएस के जिला परियोजना प्रबंधक सुजीत बारी तथा बाघुरिया सीएलएफ की महिला सदस्यों ने यह सम्मान मुख्य अतिथि शांति कुमारी, आईएएस (सेवानिवृत्त), वीसी एवं डीजी, एमसीआरएचआरडीयू से प्राप्त किया। इस सम्मेलन में 17 राज्यों ने भाग लिया, जिनमें से 13 एसएचजी फेडरेशनों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया। भारत के पूर्वी क्षेत्र में बघुरिया सीएलएफ द्वितीय स्थान पर रहा। पुरस्कार राशि के रूप में बाघुरिया संकुल संगठन को ...