रामगढ़, जून 24 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला कराटे संघ की ओर से मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान 12 से 15 जून तक देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रस्तरीय सब-जूनियर, जूनियर एवं कैडेट कराटे के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में झारखंड ने कुल 10 पदक जीते हैं। इसमें तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक रामगढ़ जिला के कराटेकारों ने दिलाया है। इसे लेकर शिवा यादव, अभिनव कुमार और प्रांजल कुमार को स्वर्ण पदक और युक्ता राज को कांस्य के लिए सम्मानित किया गया। जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसी नरेंद्र सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ की धरती ने एक बार फिर प्रतिभा साबित किया है। रामगढ़ में और भी संभावनाएं छिपी है, जिसे निकट भविष्य में हमारे बच्चे प्राप्त करेंगे। अत्यंत गर्व का विषय है कि हमारे खिलाड़ियों ने झारखंड के 10 म...