मेरठ, सितम्बर 27 -- आरएसएस की महिला विंग राष्ट्रसेविका समिति के 90 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पथ संचलन निकाला। पथ संचलन में 800 से अधिक महिलाएं शामिल रहीं। राष्ट्रसेविका समिति के पालन पदाधिकारी मनी राम और प्रांत शारीरिक प्रमुख शिवानी ने बताया कि यह गौरव का क्षण है। शुक्रवार को विजयादशमी उत्सव एवं भव्य पथ संचलन का आयोजन किया। बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में विशेष गणवेश में मातृशक्ति का एकत्रीकरण हुआ। उत्साह और देशभक्ति की गूंज के साथ पथ संचलन प्रारंभ हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में जब कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तो वातावरण राष्ट्रप्रेम के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षा गुंजन कपूर रहीं। संभाग प्रचारिका अल्का सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। विशिष्ट अतिथियों में क्षेत्र राष्ट्र सेविका समिति के पाल...