पटना, जुलाई 8 -- राष्ट्रव्यापी हड़ताल में पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस भी शामिल होगी। केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से बुधवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी आंदोलन में संगठन की ओर से रेलवे कर्मचारियों सहित विभिन्न सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी और मजदूरों के प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष मोहम्मद जफर हसन ने बताया कि मुख्य मांगों में पूंजीवाद ट्रस्ट चारों श्रम कानून को निरस्त करना, एनपीएस को समाप्त कर ऑप्स लागू करना, रेलवे मेरिट स्थान को अभिलंब भरने, आउटसोर्सिंग बंद कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और ठेका मजदूर को समाप्त कर सामान्य वेतन देने की मांग शामिल है। 9 जुलाई को पूर्व मध्य मजदूर कांग्रेस के समस्त नेता और कर्मचारी स्टेशनों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी स्टेशन से लेकर सड़क तक मां...