रांची, जुलाई 7 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। नौ जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने को लेकर डकरा ऑफिसर्स क्लब में रविवार को एकदिवसीय मजदूर कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इस कन्वेंशन में सीसीएल के एनके, पिपरवार, मगध-संघमित्रा, आम्रपाली-चंद्रगुप्त और राजहरा क्षेत्र के मजदूर प्रतिनिधि व सैकड़ों मजदूर शामिल हुए। कन्वेंशन में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, कोलफील्ड मजदूर यूनियन के महामंत्री राघवन रघुनंदन, रैयत विस्थापित मोर्चा के महासचिव नीरज भोगता, जनता मजदूर संघ के कमलेश कुमार सिंह, सीटू के आरपी सिंह, आरकेएमयू के ललन प्रसाद सिंह और जेसीएमयू के जय नारायण महतो प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने एक सुर में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित चार श्रम संहिताओं को मजदूर विरोधी ...