आरा, मई 12 -- -बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सम्मेलन में 11 सूत्री मांगें पूरा करने की केंद्र सरकार से उठाई मांग, 20 को हड़ताल आरा, हमारे संवाददाता। आगामी 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की कर्मचारी संघ ने जिले के कर्मियों से अपील की है। इसकी सफलता को लेकर रविवार को जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान 11 सूत्री मांगों को पूरा करने की केंद्र सरकार से मांग की गई। इसी मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री विनोद यादव ने किया। इस दौरान सर्वसम्मति से सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों को खत्म करने की बात रखी गई। नेताओं ने पुरानी पे...