लातेहार, अप्रैल 10 -- लातेहार,प्रतिनिधि। भारत मुक्ति मोर्चा ,राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी जेल भरो आंदोलन के तहत बुधवार को रैली निकाली गई। रैली बाजारटांड़ से शुरू हुई, जो मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय प्रवेश द्वार तक पहुंची। रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू गुप्ता कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि बोधगया टेंपल 1949 के टेंपल एक्ट को रद्द करने और ओबीसी की जातिगत जनगणना की मांग बढ़ती जा रही है, जिसे लागू करने की आवश्यकता है। कहा कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने का प्रावधान सरकार को करना चाहिए। जिला संयोजक संतोष उरांव ने किसानों को फसल का उचित मूल्य और बेरोजगारों को रोजगार या बेरोजगारी भत्ते देने की मांग उन्होंने की। मो़ तस्लीम ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार...