रुडकी, जून 1 -- स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों के संगठनों की ओर से रविवार को 10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रुड़की, भगवानपुर और हरिद्वार में भी स्वतंत्रता संग्राम के शहीद स्तंभों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। रुड़की में मुख्य कार्यक्रम सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष के नीचे आयोजित किया गया। रविवार को संगठन के लोगों ने राष्ट्रगान किया और शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में सेनानियों की बलिदान गाथा सुनाई गई। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने सरकार से रुड़की के सुनहरा वट वृक्ष की सुरक्षा और संरक्षण करने की मांग की है। कहा कि इस संबंध में प्रशासन और उद्य...