खगडि़या, जनवरी 28 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर मंगलवार को जिले के बैंककर्मियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की। हड़ताल एवं धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लॉयीज यूनियन के सचिव श्री ब्रजेश कुमार ने किया। इस दौरान बैंककर्मियों ने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण भी किया। शहर के राजेन्द्र चौक पर जिले के सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी पूरी एकजुटता के साथ उपस्थित होकर जमकर प्रदर्शन किए। वही अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। हड़ताल के कारण जिले के सभी सरकारी एवं निजी बैंक पूर्णत: बंद रहे तथा अधिकांश एटीएम सेवाएं भी प्रभावित रहीं। इस धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, कुमार गौरव, आलोक कुमार, विनय कुमार, भोला कुमार, प्रणव कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार, प्रशांत कुमार, मुज्जमिल, ...