धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बैंक, बीमा और सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल में शामिल रहेंगे। यह हड़ताल केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर की जा रही है। कर्मचारी 4 लेबर कोड की समाप्ति समेत 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल से देशभर में बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है। एआईबीईए, एआईआईईए, एआईएलआईसीईएफ, एआईबीओए, बीईफआई और जीआईईएआईए ने साझा प्रेस बयान जारी कर सोमवार को कहा है कि उनकी मुख्य मांगों में सार्वजनिक बैंकों और बीमा कंपनियों को मजबूत करना, निजीकरण रोकना, बीमा में एफडीआई की सीमा 100 प्रतिशत करने के फैसले को वापस लेना और एकीकृत सार्वजनिक बीमा कंपनी बनाना शामिल है। साथ ही आउटसोर्सिंग रोकने, एनपीएस खत्म कर पुरानी पेंश...