देवघर, जुलाई 7 -- सत्संग चौक और बाजला चौक पर जहां सुबह -सुबह भवन निर्माण मज़दूरों के बीच काम के लिए मजदूरों का जमावड़ा लगता है, सोमवार को उनके बीच जाकर वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा का आयोजन कर उनसे राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में शामिल होने के लिए आह्वान किया। मौके पर भाकपा के जिला सचिव अर्जुन यादव, झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हरिहर यादव, कोषाध्यक्ष ज़मीर अंसारी, माकपा के जिला सचिव नवल सिंह,जिला कमेटी सदस्य सुरेश गुप्ता, फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला महासचिव नकुल दास ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए 9 जुलाई को होने वाले राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में सबों से सहयोग मांगा और हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। मौके पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक झारखंड के राज्य महासचिव सह अखिल भारतीय अग्रगामी किसान सभा के राष्ट्रीय सचि...