अयोध्या, जुलाई 17 -- अयोध्या, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो राष्ट्रवाद की बात करता है। यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद से जुड़ने से हमारे चरित्र का निर्माण होता है। इससे विद्यार्थी समाज के हर क्षेत्र में एक नया आयाम खड़ा करता है। यह बात एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने कही। वह अयोध्या पूरब स्थित एक स्कूल में आयोजित संगठन के सदस्यता अभियान के उद्घाटन के दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य अवनी कुमार शुक्ला, जिला संयोजक प्रियांशु तिवारी, विभाग संघठन मंत्री अंकित भारतीय, जिला विस्तारक उदय मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अयोध्या पश्चिम के एक इंटर कॉलेज में संगठन का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें प्रांत स्कूली संयोजक राणा आशुतोष ने कहा कि...