श्रावस्ती, अगस्त 26 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भिनगा मुख्यालय के दीप वाटिका मैरिज लॉन में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक दिवसीय जिला अभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रान्त प्रवासी के रूप में प्रान्त एसएफडी संयोजक शिवम मिश्रा उपस्थित रहे। अभ्यास वर्ग का शुभारम्भ जिला संयोजक आकाश कसौधन, राज्य विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक प्रज्ज्वल मिश्रा, पूर्व विभाग संयोजक जेपी मिश्रा, तहसील संयोजक अंजनी सिंह ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। प्रान्त संयोजक शिवम मिश्रा ने कहा कि अभाविप अपनी 76 वर्षों की यात्रा पूरी कर 77वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने अनुशासन व कार्यपद्धति के कारण प्रसिद्ध हैं। बड़े से बड़े आंदोलन में भी विद्यार्थी प...