साहिबगंज, मार्च 2 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। झारखंड राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद सिंह के नेतृत्व में बरहरवा रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को हो रही समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर रेल मंत्री को संबोधित आवेदन बरहड़वा स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया। आवेदन में बरहड़वा रेलवे फाटक पर अंडरग्राउंड तथा फ्लाई ओवर बनाने की मांग की गई है। रेलवे फाटक होने से लोगों का कई प्रकार की परेशानी की चर्चा करते कहा की घंटों जाम लगता है। इससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में तथा समय पर स्कूल न पहुंचने पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए अभिलंब विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पत्र पर अविलम्ब विचार नहीं किया गया तो हम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी परिवार आंदोलन के लिए विवश हो जाएगी। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजे...