नई दिल्ली, फरवरी 22 -- प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच में हुई बातचीत और आपसी समीकरण को लेकर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने अपनी राय रखी है। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच में बातचीत काफी अच्छी रही क्योंकि दोनों नेता राष्ट्रवाद की विचार धारा का पालन करते हैं और जब दो राष्ट्रवादी आपस में मिलते हैं, तो वह एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। दोनों नेताओं की आपस की केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी है। दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री वाशिंगटन में थे। वह उन शुरुआती वैश्विक नेताओं में थे, जिन्हें ट्रंप 2.0 की शुरुआत में राष्ट्र्पति ट्रंप से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था। मेरा लभगभ पूरा जीवन इसी तरह की मुलाकातों को देखते हुए निकला है। इसलिए ऐसी मीटिंग्स का तुलनात्मक रूप से म...