छपरा, अगस्त 18 -- जेपीयू के इतिहास विभाग में विचारोत्तेजक व्याख्यान, छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के तत्वावधान में सोमवार को राष्ट्रवादी इतिहास लेखन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण विषय पर एक विचारोत्तेजक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सुरेश पाण्डेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी इतिहास लेखन केवल घटनाओं का संकलन भर नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मा और सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत दर्पण है। सांस्कृतिक पुनर्जागरण ने भारतीय इतिहास को नई ऊर्जा और दिशा दी है। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि औपनिवेशिक काल में अंग्रेजी इतिहासकारों ने भारत के अतीत को जानबूझकर हीनभावना से प्रस्तुत किया। जेम्स मिल, विन्से...