वाराणसी, मई 10 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। महाराणा प्रताप सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के उन सभी राष्ट्रवादियों के महानायक हैं जो राष्ट्रीय स्वाभिमान और स्वावलंबन के लिए संघर्षशील हैं। यह बात भारतीय सहकारी समिति के राष्ट्रीय सलाहाकार और बीएचयू के प्रोफ़ेसर गुरु प्रसाद सिंह ने कही। वह शुक्रवार को महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती पर परेठ कोठी स्थित एक होटल में हुई संगोष्ठी में बोल रहे थे। संगोष्ठी का विषय 'राष्ट्रीय स्वावलंबन एवं स्वाभिमान में नागरिकों की भूमिका थी। प्रो. सिंह ने कहा कि हमें अधूरा इतिहास पढ़ाया जाता है। आज हर भारतीय नागरिक को स्वावलंबी और स्वाभिमानी इतिहास से परिचित होना आवश्यक है। विद्यापीठ के पत्रकारिता संस्थान के डॉ. नागेंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप शौर्य के नहीं सामाजिक समरसता के भी महानायक हैं। काय चिकित्स...