बलरामपुर, जून 8 -- ईद-उल-अजहा नमाज आदा करने के बाद शुरू हुआ कुर्बानी का सिलसिला, गरीबों में बांटे गए कुर्बानी के गोस्त ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में किया गया था विशेष प्रबंध बलरामपुर, संवाददाता। फर्ज-ए-कुर्बानी का त्यौहार ईद-उल-अजहा शनिवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। सुबह सूरज निकलने के बाद ईदगाहों और मस्जिदों में मुसलमानों ने ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के ईदगाहों एवं मस्जिदों में निर्धारित समय पर नमाज अदा कराई गई। भारी संख्या में अकीदतमंदों ने बकरीद की नमाज अदा कर राष्ट्ररक्षा पर सब कुछ कुर्बान करने कसमें खाई। बकरीद की नमाज के बाद जिले में कुर्बानी करने का सिलसिला शुरू हुआ। बताया जाता है यह कुर्बानी का सिलसिला लगभग ए...