गंगापार, अगस्त 9 -- भारत देश पर्व और त्योहारों का देश है। ये पर्व ऐसे ही नहीं मनाये जाते हैं अपितु सभी के साथ कोई अभिप्राय, कोई संकल्प, कोई संदेश छिपा हुआ रहता है। भारतीय संस्कृति के इन्ही महत्वपूर्ण त्योहारों में रक्षाबंधन त्योहार भी एक है। जो समाज रक्षा, राष्ट्र रक्षा को प्रेरित करता है। उक्त बातें फूलपुर के बौड़ई स्थित आरएसएस के जिला कार्यालय पर आयोजित रक्षाबंधन उत्सव को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक प्रेम सागर ने कहीं। उन्होंने कहा कि हिन्दवः सोदरः सर्वे न हिन्दू पतितो भवेत,मम दीक्षा हिन्दू रक्षा मम मन्त्रः समानता।इस भाव से हमें अपने हिन्दू भाईयों में समानता व रक्षा का भी बोध कराना है।इस पर्व के साथ महापराक्रमी महाराजा बलि-बटुक प्रसंग तो जुड़े ही हुए हैं अन्य कई भी पौराणिक प्रसंगों का स्मरण हो आता है।संघ अपने द्वारा मनाये जाने वाले प्र...