बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। लोकनायक जयप्रकाश नारायण एक सच्‍चे समाज-सुधारक, समाजवादी, राष्‍ट्रभक्‍त और महान क्रांतिकारी नेता थे। हम सबों को उनके पद चिह्नों पर चलना चाहिए और उनके कहे गये शब्‍दों को अपने जीवन में आत्‍मसात करना चाहिए। ये बातें 11 अक्टूबर को तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन विक्रमपुर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर कार्यक्रम में सचिव राजकिशोर सिंह ने कहीं। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के सचिव राजकिशोर सिंह, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्‍य अगम कुमार, प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह एवं विक्रमपुर पंचायत के मुखिया रमेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्‍वलित कर एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर की गई। प्रो. इन्‍चार्ज कुमार सौरभ ने लोकनायक के जीवन पर विस्‍तार पूर...