भभुआ, सितम्बर 9 -- आरएसएस के बौद्धिक कार्यक्रम को प्रांतीय प्रचार ने संबोधित किया भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित चतुर्भुजी नाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक खंड संचालक अरुण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रांतीय प्रचारक उमेश रंजन ने अपने बौद्धिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम से हिंदू समाज की समस्याएं दूर होंगी। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा हिंदू एकता पर सभी लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति का उद्घोष भी किया गया। बौद्धिक संबोधन के पश्चात स्वयं सेवकों का सुझाव भी लिया गया, जिसमें इसाई मशीनरी द्वारा हिंदू समाज के धर्म परिवर्तन और कुछ हिंदू समाज के लोगों द्वारा हिंदुत्व से अपने को ...