बलरामपुर, नवम्बर 8 -- बलरामपुर संवाददाता राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसपी कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस कार्यालय के सभागार में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुना व देखा। वंदे मातरम् ने पुलिस जवानों के अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत किया। सामूहिक गायन कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1875 में साहित्यकार वंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की रचित राष्ट्रगीत देश की एकता, समर्पण और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम का प्रतीक है। वक्ताओं ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं बल्कि भारत के गौरव, त्याग और देशभक्ति की अमर भावना का प्रतीक है। यह गीत सदैव प्रत्येक भारतीय के हृदय में जोश, समर्पण और मातृभूमि के प्र...