लखीमपुरखीरी, मई 10 -- मितौली। महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती मितौली में भी धूमधाम से मनाई गई। भाजपा जिला मंत्री बृजेश सिंह, केएसएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक उपेंद्र सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मेवाड़ के वीर राजपूत राजा महाराणा प्रताप ने मुगल साम्राज्य के विस्तार का डटकर विरोध किया था। हल्दीघाटी के युद्ध में उन्होंने अकबर की विशाल सेना का सामना किया। उनकी वीरता आज भी राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा है। कार्यक्रम में लोगों ने महाराणा प्रताप के आदर्शों और विरासत को याद किया। उनके भारतीय संस्कृति में योगदान को सराहा गया। भाजपा जिला मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती हमें राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती है। यह हमें उनके शौर्य और बलिदान को याद करने का अवसर देती है। इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे।

हिंदी...