देवरिया, जनवरी 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया खास स्थित सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में शुक्रवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक दीपक रहे। सम्मेलन में सनातन संस्कृति और हिन्दू जनजागृति में मातृशक्ति के भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत झांसी की रानी के जीवन पर काव्य नाटिका प्रस्तुत कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय चेतना और जनजागरण में सनातन संस्कृति की महती भूमिका रही है, वंदेमातरम की संकल्पना हमारे सनातन संस्कृति की देन है जिसे मंत्र के रूप में रटते हुए लाखों शहीदों ने हंसते हुए फांसी के फंदे को चूमकर अपने प्राणों की आहूति दी। राष्ट्रभक्ति और सनातन संस्कृति एक दूसरे के पूरक हैं और एक-दूसरे के पर्यायवाची भी हैं। प्रो. रजनी त्रिपाठी ने कहा...