बिजनौर, जनवरी 15 -- बिजनौर। सेना दिवस के अवसर पर जेवीएस रिसॉर्ट्स में हुए कार्यक्रम में अतिथियों एवं वक्ताओं ने देश की सुरक्षा में सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के योगदान, उनके शौर्य, बलिदान और अनुशासन को नमन किया तथा युवाओं से राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया। अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चंदन चौहान तथा विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल अजीत सिंह गहलोत (से.नि.) उपस्थित रहे। समारोह में डीएम बिजनौर जसजीत कौर ने भी सहभागिता कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। समारोह के दौरान गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, हरचंदपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य तथा 'ऑपरेशन सिंदूर' विषय पर आधारित नाट्य प्रस्तुति (स्किट) ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। बच्चों की प्रस्तुति को सभ...