देहरादून, दिसम्बर 7 -- हरिद्वार। हरिपुर कलां स्थित राष्ट्रभक्ति आश्रम की साध्वी के साथ मारपीट मामले में दलित समाज से जुड़े संगठनों ने न्याय की मांग उठाई। पत्रकारवार्ता के दौरान वाल्मीकि महासंघ, बहुजन क्रांति मोर्चा, बामसेफ आदि के नेताओं ने कहा कि 20 नवंबर को साध्वी रेणुका के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई और उन्हें मिट्टी का तेल डालकर जलाने की भी कोशिश की गई। मुकदमा दर्ज होने पर भी गिरफ्तारी नहीं हो रही। एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...