प्रयागराज, फरवरी 16 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय परिसर में रज्जू भय्या की प्रतिमा का अनावरण रविवार को हुआ। कार्यक्रम राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। राज्यपाल ने कहा कि रज्जू भय्या का जीवन राष्ट्रभक्ति, त्याग और सामाजिक समर्पण का अनुपम उदाहरण है। उनकी प्रतिमा हमें उनके उच्च आदर्शों की स्मृति दिलाती रहेगी। राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेकर विश्वविद्यालय सतत प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा। मुख्य अतिथि स्वांतरंजन ने छात्रों को आह्वान किया कि वे उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाकर समाज व राष्ट्र की उन्नति में योगदान ...