जमशेदपुर, मई 10 -- जमशेदपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के माहौल पर शहर के कलाकारों और संस्कृतिकर्मियों के बीच भी चर्चा तेज हो गई है। सभी अपने-अपने नजरिए से इस स्थिति को देख रहे हैं और टिप्पणी भी कर रहे हैं। वे इसे लेकर न केवल चिंतित हैं, बल्कि अपनी कला और विचारों के जरिए समाज को संदेश भी दे रहे हैं। इनका मानना है कि युद्ध कभी समाधान नहीं होता, बल्कि यह अंतिम विकल्प होना चाहिए। कलाकारों ने कहा कि इस समय जरूरत है कि जनता को संवेदनात्मक रूप से जागरूक और जिम्मेदार बनाया जाए। कलाकारों ने बताया कि वे देशभक्ति से जुड़े नाटकों का मंचन कर रहे हैं, ताकि समाज में राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूती मिल सके। युद्ध तो अंतिम स्टेज होना चाहिए। जहां तक संभव हो, युद्ध जैसी स्थिति से बचना चाहिए। कलाकारों की जिम्मेदारी है कि वे लोगों को संवेदनात्मक रूप...