हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में बुधवार को संविधान दिवस के साथ ही वंदे मातरम् गीत की वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गान किया। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में रचित यह गीत आज 150 वर्षों बाद भी हम सभी में आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार करता है। ब्रिटिश सरकार ने इस गीत से उत्पन्न प्रबल राष्ट्रीय भावना और जनांदोलन को देखकर ही इस पर प्रतिबंध लगाया था। आज परिसर में लहराते तिरंगों के बीच सामूहिक गायन का यह दृश्य देशभक्ति और एकता की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...