सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- भाकियू पथिक के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। भाकियू पथिक के पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं को गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। भाकियू पथिक के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों के आचरण को जीवन में उतारकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। हिमांशु सैनी, जोनी मुखिया, जसवीर प्रधान, नीटू चौधरी, अनूप सिंह, सतेनदर, मोनित, सुशील, अरुण, प्रमोद, अंकित, सोनू, लोकेश, मोनू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...