चतरा, अक्टूबर 4 -- चतरा संवाददाता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुरूवार को को शहीद स्मारक फांसी तालाब स्थित परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिणाथ महतो, अंचल अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने भी बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद स्मारक में स्थापित अन्य शहीदों की तस्वीरों पर भी पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को स्मरण किया गया। इसके उपरांत उपायुक्त की अध्यक्षता में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया, जिसमें...