खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के बलुआही स्थित गाँधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 155वां जयंती मनाया गया। इस दौरान पार्क के सचिव सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में कमेटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किाय गया। अपने संबोधन में पार्क के सचिव सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि हर साल 2 अक्टूबर को पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। यह दिन महात्मा गांधी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें राष्ट्रपिता और बापू के नाम से भी पुकारा जाता है। सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर चलकर उन्होंने न केवल भारत को आज़ादी दिलाई बल्कि पूरे विश्व में शांति और एकता का संदेश भी दिया। गांधी जयंती का यह अवसर हमें...