रामगढ़, जनवरी 30 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्य तिथि मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक शिक्षिकाओं ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य मनप्रीय चटर्जी ने महात्मा गांधी जीवनी पर प्रकाश डाला और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान के बारे में बताया। साथ ही छात्रों से उनके बताए रास्तों पर चलकर राष्ट्र और समाज के विकास के योगदान करने की अपील किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...