हापुड़, जनवरी 30 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बापू के बताए आदर्शों पर चलकर दीन दुखियों की हरसंभव मदद करने का संकल्प लिया गया। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि गुरुवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिसके उपलक्ष्य में क्षेत्र के कई स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बापू के बताए आदर्शों पर चलते हुए दीन दुखियों की हरसंभव मदद करने का संकल्प लिया गया। गढ़ सीएचसी के पास स्थित होम्योपैथिक अस्पताल में हुई श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता नैनपाल सिंह, चिकित्सक अशोक, पंकज, मोहित ठाकुर ने कहा कि इस दौर में बापू के बताए आदर्शों पर चलकर ही देख को विकसित और आत्मनिर्भर किया जाना संभव है। क्योंकि बापू ने अहिंसा का जो संदेश दिया था, उसी के माध्यम से समा...