हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत जिला पुलिस ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा, आज राष्ट्रपिता के आदर्शों को याद करने का दिन है। उन्होंने सत्य और अहिंसा से भारत को स्वतंत्रता दिलाई और विश्व में सत्य व अहिंसा के आदर्श पहुंचाए। पुलिस कर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता को अक्षुण बनाए रखने और समाज में सुरक्षित, शांतिपूर्ण वातावरण बनाने के साथ अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, निरीक्षक जितेंद्र उप्रेती, वाचक पूरन राम आगरी, निर्वाचन सेल प्रभारी हेम चंद्र पंत, निरीक्षक राजकुमार बिष्ट, आश...