एटा, दिसम्बर 22 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अधिकारी के माध्यम से भेजा गया। जिसमें जी रामजी विधेयक का विरोध किया गया है। सोमवार को जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि संसद में जी रामजी विधेयक लाया गया है। उसका वह पुरजोर विरोध करते हैं। मनरेगा कानून को पुन: लागू करने की मांग की गई है। इसके साथ-साथ मनरेगा की बहाली की जावे। वर्ष में मजदूरों को 200 दिन का काम दिया जाए।Rs.600 रुपये प्रतिदिन मजदूरों को मजदूरी दिए जाने की मांग की जाती है। महात्मा गांधी अमर रहे के नाम लगाए गये। ज्ञापन देने वालों में कामरेड राजाराम यादव, जिला सचिव माकपा एवं मंत्रिपरिषद सदस्य शिवाजी, राजकिशोर राजपूत, राजवीर सिंह, सुरेश चंद यादव एवं माकपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन...