रामगढ़, जनवरी 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 77 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत मुक्तिधाम संस्था की ओर से महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक ममता देवी, उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद बतौर अतिथि शामिल हुए। उन्होंने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला वासियों से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर देश की आजादी में महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण योगदान को स्मरण करने एवं उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करने के अपील की। साथ ही विधायक ममता देवी एवं एसपी...