सराईकेला, अक्टूबर 3 -- चित्रगुप्त महासमिति की ओर से गम्हरिया स्थित चित्रगुप्त भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित चित्रांशों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे महापुरुषों के जीवन से हमे प्रेरणा लेकर समाज व देश की सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर उपस्थित समिति के महासचिव संजय कुमार वर्मा ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दोनों ...