रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- काशीपुर। गुरुवार को नगर निगम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर देश के दोनों महान सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। गांधी जी की प्रिय राम धुन 'रघुपति राघव राजा राम' गाई गई एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाए जा रहे स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़े के तहत अपने राष्ट्र शहर गांव एवं गली तथा घर को साफ स्वच्छ और सुंदर रखने की शपथ ली गई। इस दौरान मेयर दीपक बाली के नेतृत्व में सफाई अभियान शुरू किया गया और नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, पार्षदों भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर्यावरण मित्रों ने नगर निगम से शुरू होकर मुख्य चौराहा होते हुए स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग और पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए सड़कों की सफाई की तथ...