सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर राज्यमंत्री ने उनको नमन करते हुए कार्यकर्ताओं से उनके नक्शे कदम पर चलने का आहवान किया। गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने पुष्प अर्पित करते हुए उनको नमन किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सब का कर्तव्य है। कि हमें उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए। कृष्ण चंद सैनी, सचिन गुर्जर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...