फरीदाबाद, अक्टूबर 2 -- नूंह। कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। इस अवसर पर नेताओं ने दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सौहार्द की राह दिखाकर दुनिया को भारतीय संस्कृति का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि गांधी जी की सादगी और उच्च विचार आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान, जय किसान नारे को याद करते हुए कहा कि उनका प्रधानमंत्री कार्यकाल ईमानदारी और सादगी की मिसाल रहा। शास्त्री के जीवन...